कसबा. कसबा थानाक्षेत्र के गढ़बनैली स्थित होटल चांद के संचालक पर रविवार को दिन के 3:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. हालांकि इस घटना में होटल संचालक बाल-बाल बच गये. पीड़ित होटल संचालक 48 वर्षीय मो इस्तियाक ने मामले को लेकर बताया कि शनिवार करीब 3:30 बजे वह अपने होटल चांद में बैठ कर मोबाइल चला रहे थे. इसी बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चला दी गयी. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली होटल के पीलर से टकरा कर उसके सीने से छूकर निकल गयी. उन्होंने बताया कि वह गोली चलाने वाले अपराधियों को देख नहीं सके. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. गोली चलाने वाले अपराधियों का क्या मकसद था मुझे नहीं मालूम. मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. घाटनस्थल से खोखा भी बरामद हुआ है. फिलहाल पीड़ित होटल संचालक मो इस्तियाक के द्वारा अभी तक कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट जायेगी. इधर, घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. अपराध का राज है कायम : नवीन यादव घटना के बाद युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. गांव से लेकर शहर तक अपराधी खुले आम गोलियां चला रहे हैं. अपराधियों में अब कानून का भय नहीं रहा. उन्होंने पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक से इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. फोटो. 21 पूर्णिया 10- पीड़ित होटल संचालक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है