यूजी आर्टस में नामांकन को पहली मेरिट लिस्ट जारी, कल से नामांकन
साइंस व कॉमर्स में आयी दूसरी मेरिट लिस्ट
– साइंस व कॉमर्स में आयी दूसरी मेरिट लिस्ट पूर्णिया. च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के शैक्षणिक सत्र 2024-28 में कला संकाय में नामांकन के लिए पूर्णिया विवि ने पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. मेधा सूची के आधार पर 11 जुलाई से 20 जुलाई तक नामांकन होगा. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि एक दिन में जितना भी नामांकन होगा, उसी दिन शाम 5 बजे तक पोर्टल पर अपलोड कर देना है. अनुसूचित जाति-जनजाति एवं सभी वर्ग की छात्राओं से नामांकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है. उन्होंने बताया कि यूजी साइंस व कॉमर्स प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. 11 से 20 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि के अधीन 34 कॉलेजों में 46 हजार सीट हैं. इनमें नामांकन के लिए करीब 65 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. फोटो. 9 पूर्णिया 14 परिचय- पूर्णिया विवि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है