सावन की पहली सोमवारी आज, मंदिरों में पुजारी करेंगे पूजन व श्रृंगार

मंदिरों में पुजारी करेंगे पूजन व श्रृंगार

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 5:43 PM

सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक को ले शिवालयों में जुटेगी भक्तों की भीड़

भक्त कर रहे रुद्राभिषेक की तैयारी, सावन में इस साल पड़ रहे हैं कुल पांच सोमवार

पूर्णिया. भगवान शिव को समर्पित रहने वाला सावन का पवित्र महीना सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. आगामी 19 अगस्त तक यह महीना चलेगा जिसमें कुल पांच सोमवार पड़ रहे हैं. सावन की यह सोमवारी भगवान शिव की पूजा के लिए अत्यंत शुभ दिन माना गया है. पंडितों की मानें तो इस साल पहले और आखिरी सावन सोमवार पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो इसे और भी खास बनाता है. सावन को लेकर शहर के अमूमन सभी शिवालयों में विशेष तैयारी की गई है. वैसे तो सावन के पहले दिन से शिवालयों में जलाभिषेक शुरू हो जाता है पर सावन के प्रत्येक सोमवार को अक्षत, फल-फूलपान, भस्मऔर बेलपत्र से भगवान भोले शंकर का श्रृंगार किया जाएगा. सोमवारी को लेकर शिवालयों और मंदिरों को सजाया संवारा गया है. दरअसल, सावन की सोमवारी यहां उत्सव की तरह मनाया जाता है और इस दिन पूर्णिया सिटी के सौरा तट पर मेला जैसा नजारा दिखता है. लोग सौरा नदी में श्रद्धा की डुबकी लगाते हैं भक्त नदी में स्नान कर मंदिरों में पूजा करेंगे. इस स्थिति में सोमवार की सुबह से ही सिटी के सौरा तट पर भक्तों का जमावड़ा लगेगा. याद रहे कि सावन के महीने का शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस माह में देवों के महादेव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही सोमवार व्रत भी किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि सोमवार व्रत कर भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

सावन को ले शिवभक्तों में खासा उत्साह

सावन को अब सामने पाकर शिवभक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है कि जिला मुख्यालय समेत आस पास के शिवालयों में पूजन-अनुष्ठान की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके लिए न केवल शिव मंदिरों के साफ-सफाई हुई है बल्कि रंग-रेगन कर उसे सजाया-संवारा भी गया है. शहर के कोरटबाड़ी स्थित उगना मंदिर, शितला मंदिर शिवाला, मधुबनी शिवाला, हाउसिंग बोर्ड शिवमंदिर, फोर्ड कंपनी चौक मंदिर, पोलिटेकनिक चौक शिवाला, पंचमुखी मंदिर शिवाला, भूतनाथ मंदिर समेत कई मंदिरों में युद्ध स्तर पर सफाई आदि की जा रही है. उधर, पूर्णिया सिटी में सौरा घाट शिवालय, पुरणदेवी मंदिर शिवालय और गुलाबबाग में मेला ग्राउंड शिव मंदिर, महाबीर स्थान शिवाला और सुनौली चौक शिवाला को भी सजाया जा रहा है.

अतिशुभ फलदायी है सोमवार

पंडित राधाकृष्ण दूबे का कहना है कि इस साल का सावन सोमवार अतिशुभ फलदायी है क्योंकि पहली सोमवारी और अंतिम सोमवारी पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है जो शिव भक्तों के मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अच्छा है. यह योग सभी कार्यों को सिद्ध करने की क्षमता रखता है. ऐसी मान्यता है. इतना ही नहीं, पहली सोमवारी पर प्रीति योग और अंतिम पर शोभन योग बन रहा है. ये दोनों भी शुभ योग माने जाते हैं. फोटो- 21 पूर्णिया 1- पूर्णिया सिटी शिवालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version