दूरस्थ शिक्षा में पूर्णिया महिला महाविद्यालय का आज पहला कदम

शिक्षार्थियों की इंडक्शन मीटिंग भी होगी आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 6:51 PM

– क्षेत्रीय निदेशक करेंगे इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र का उद्घाटन – शिक्षार्थियों की इंडक्शन मीटिंग भी होगी आयोजित पूर्णिया. 54 साल पहले सात छात्राओं को लेकर शुरू हुआ पूर्णिया महिला महाविद्यालय आज दूरस्थ शिक्षा में अपना पहला कदम रखेगा. बुधवार को इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र के कार्यालय का उद्घाटन एवं शिक्षार्थियों की इंडक्शन मीटिंग होगी. इग्नू स्टडी सेंटर के कोआर्डिनेटर डॉ राकेश रोशन सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को 11:30 बजे पूर्वाहन कार्यक्रम की शुभारंभ होगा. स्टडी सेंटर के कार्यालय का उद्घाटन इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर मिर्जा निहाल अहमद बेग करेंगे. स्टडी सेंटर के शुभारंभ के उपरांत कार्यक्रम का आयोजन शारदा विज्ञान भवन की गैलरी में किया जाएगा. इस अवसर पर पूर्णिया महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीता सिन्हा, विभिन्न विषयों के अकादमिक काउंसलर की उपस्थित रहेगी. विभिन्न विषयों के एकेडमिक काउंसलर शिक्षार्थियों को विभिन्न कोर्स, सिलेबस, परीक्षा इत्यादि के बारे में जानकारी एवं मार्गदर्शन देंगे. फोटो. 19 पूर्णिया 17 परिचय- पूर्णिया महिला महाविद्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version