Loading election data...

पहला रुझान नौ बजे तक आने की उम्मीद, सबसे कम कसबा व सबसे अधिक धमदाहा व पूर्णिया विस में लगेगा समय

मतगणना कल, तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा जिला प्रशासन

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 5:31 PM

पूर्णिया लोकसभा चुनाव : मतगणना कल, तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा जिला प्रशासन

प्रतिनिधि, पूर्णिया. लोकसभा चुनाव को लेकर चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारी अब अंतिम चरण में है. मतगणना शुरू होने में महज 24 घंटे शेष बचे हैं. मंगलवार की सुबह पूर्णिया कालेज में सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से होगी. इसमें करीब एक घंटे का समय लग सकता है. मतगणना शुरू होने के आधे घंटे पहले पोस्टल बैलेट मत प्राप्त किए जायेंगे. पोस्टल बैलेट में सर्विस मतदाताओं और चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के मतों की गणना होगी. सर्विस मतदाताओं के उपर सबसे पहले क्यूआर कोड की स्कैन की जाएगी जिससे पता लग सके कि मतपत्र गलत नहीं है. इसके बाद इवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी. जानकारी के अनुसार, कम बूथों वाले विधानसभा का सबसे पाले रुझान आयेगा. पूर्णिया लोकसभा में छह विधानसभा हैं. इनमें सबसे कम 288 कसबा विधानसभा में है. इसलिए सबसे कम समय कसबा विधानसभा में लगेगा वहीं सबसे अधिक समय धमदाहा विधानसभा में लगेगा, यहां 331 बूथ है. 21 से 24 राउंड तक वोटों को गिनती होगी. जानकारी के अनुसार पहला रूझान आने में लगभग एक घंटा का समय लगेगा. यानि सुबह नौ बजे तक पहले राउंड के रूझान आने की संभावना है. इसके बाद हर 10 से 20 मिनट के बीच लगातार रूझान आने लगेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :

पुलिस ने बड़ी संख्या में मतगणना स्थल पर पुलिस बल तैनात करने की योजना तैयार की है. जानकारी के अनुसार, इस कार्य में लगभग तीन सौ पुलिस बलों को लगाया जाएगा, इसके अलावा अर्द्धसैनिक बल के जवान भी कार्यरत रहेंगे. वैसे बजगृह को लेकर पहले से ही यह जगह अर्द्धसैनिका बल के हवाले है पर मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाएगी. इसी उद्देश्य से यहा कालेज के सामने ही नहीं पीछे से भी पहरा लगा दिया गया है.

मतगणनास्थल पर बैरिकेटिंग :

पूर्णिया कालेज स्थित मतगणनास्थल पर बैरिकेटिंग का काम को अंतिम रुप दिया जा रहा है, कालेज कैम्पस में टेंट और शामियाने भी लगाए जा रहे है. हालांकि मतों की गिनती के लिए अंदर कक्ष बनाए गये है पर बाहर सरकारीकर्मियों, प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों आदि की सुविधा के लिए शामियाने की व्यवस्था की गई है. ………………….

मतगणना की खास बातें

• सबसे पहले होगी पोस्टल वोट की गिनती, इसके बाद विधानसभावार होगी मतों की गिनती• लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों की गणना अलग-अलग हॉल में • मतगणना के लिए प्रत्येक हॉल में क्रमवार लगाये जाएंगे 14-14 टेबुल• कसबा विधानसभा के लिए 21 राउंड और धमदाहा विधानसभा के लिए 24 राउंड होगी मतगणना• मतगणना को लेकर की गयी सुरक्षाबलों की तैनाती, स्ट्रांग रूम में अर्द्धसैनिक बल तैनात• विधानसभावार हर हॉल में एक एआरओ का अलग से टेबुल………………….

कितनी टेबल पर कितने राउंड होगी मतगणना

विधानसभा टेबल राउंड

• 58 कसबा विस- 21 राउंड• 59 बनमनखी विस-23 राउंड• 60 रूपौली विस-23 राउंड• 61 धमदाहा विस-24 राउंड• 62 पूर्णिया विस- 24 राउंड• 69 कोढ़ा विस- 22 राउंड………………..

फोटो- 2 पूर्णिया 5- पूर्णिया कॉलेज परिसर में बज्रगृह की सुरक्षा में तैनात जवान

6- पूर्णिया कॉलेज गेट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version