अपराध की षडयंत्र रचते पांच कुख्यात हथियार के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों में मुरलीगंज का कुख्यात अभिमन्यु भी शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 7:33 PM

गिरफ्तार अपराधियों में मुरलीगंज का कुख्यात अभिमन्यु भी शामिल प्रतिनिधि, जानकीनगर. जानकीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र में लूट की वारदात को घटित होने के पूर्व विफल कर दिया तथा मौके से पांच कुख्यात अपराधियों को आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने बताया कि बीती रात्रि विनोबा ग्राम मंदिर के पास एक स्लेटी रंग की कार पर हथियारबंद अपराधी लूटपाट की योजना बना रहे थे. सूचना पर पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच पांचों को पकड़ लिया. इनकी पहचान अभिमन्यु कुमार उम्र 21 वर्ष जोरगामा वार्ड नंबर 7 थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा, मुन्ना कुमार यादव उम्र 21 वर्ष झालीघाट वार्ड नंबर 12 थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया, रंजन कुमार उम्र 19 वर्ष झाली घाट निवासी वार्ड नंबर 12 थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया, विनोद कुमार उम्र 19 वर्ष झालीघाट वार्ड नंबर 11 निवासी थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया, मोहम्मद शाहनवाज उम्र 19 वर्ष विनोबा ग्राम वार्ड नंबर 7 थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया के रूप में हुई. तलाशी लेने पर अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लोहे का फाइटर, चार मोबाइल एक स्लेटी रंग की कार बरामद की. पकड़ा गया अपराधी अभिमन्यु कुमार का लूटपाट और चोरी का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है जो बनमनखी थाना एवं मुरलीगंज थाना से कई बार जेल भी जा चुका है. शेष पकड़े गये अपराधियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार पांचो अभियुक्तों के विरुद्ध जानकीनगर थाना कांड संख्या 237/24 प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारी दल में संतोष कुमार झा पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष जानकीनगर, नितिन कुमार परी. पुलिस अवर निरीक्षक, उपेंद्र पासवान सहायक अवर निरीक्षक ,दीपक साहू सहायक अवर निरीक्षक, सिपाही संतोष कुमार, संजय कुमार चौरसिया आदि शामिल थे. फोटो. 26 पूर्णिया 19-मामले की जानकारी देते एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version