जनता दरबार में पांच मामले की हुई सुनवाई , दो का हुआ निष्पादन
दो का हुआ निष्पादन
केनगर. भू-विवाद एवं अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर केनगर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से की. अंचलाधिकारी ने पक्ष और विपक्ष की ओर से प्रस्तुत दस्तावेजों के बारिकी से जांच करते हुए कुल पांच मामले की सुनवाई की तथा दो मामले का निष्पादन किया. पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने निष्पादित मामले पक्ष एवं विपक्ष को फैसले के विरुद्ध किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं करने तथा शांति पूर्ण माहौल बनाये रखने का निर्देश दिया और शांति भंग करने वाले के विरूद्ध एक पक्षीय कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी. फोटो– 2 पूर्णिया 2- मामले की सुनवाई करते सीओ व पुलिस पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है