फाइनेंसकर्मी लूटकांड में पांच अपराधी गिरफ्तार, 1.89 लाख व टैब बरामद
1.89 लाख व टैब बरामद
– ऋणधारक के बेटे ने किया लाइनर का काम केनगर. बीते 31 मई को आदमपुर माता स्थान के समीप फाइनेंसकर्मी से एक टैब एवं दो लाख 50 हजार 981 रुपये लूट मामले का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने घटना के एक मुख्य लाइनर समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूटी गई का अंश एक लाख 89 हजार व एक टैब और अपराधियों से अन्य चार मोबाइल भी बरामद किया. गिरफ्तार आरोपितों में मो मिर्जा ताजिम बेग निवासी मुगलटोली थाना केनगर, मो इनायत उर्फ सोहेल मिल्की लालगंज वार्ड संख्या 10 थाना मरंगा जिला पूर्णिया, मो हमसफर आदमपुर माता स्थान टोला वार्ड संख्या सात निवासी , मो राजू निवासी मिल्की थाना मरंगा, रोशन कुमार निवासी रामबाग थाना सदर जिला पूर्णिया शामिल है. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार पांचों अपराधियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि कृत्यानंदनगर थाना क्षेत्र के बनभाग – चूनापुर पंचायत अंतर्गत आदमपुर माता स्थान के समीप कटहल बगीचा एवं बांसबाड़ी के पास बीते 31 मई को दोपहर करीब दो बजे गणेशपुर पंचायत के मुगलटोली एवं आसपास के गांव के महिला ग्रुप समूह से ऋण की राशि की किस्त वसूल कर बाइक से पूर्णिया स्थित कार्यालय लौट रहे भारत फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी मिथुन कुमार पिता विद्यानंद मंडल निवासी हिंगना थाना रानीगंज जिला अररिया से एक काले रंग की बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बैग में रखे दो लाख 50 हजार 981 रुपये एवं एक टैब लूट लिया था. घटना को लेकर पीड़ित कर्मी ने 31 मई को केनगर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिल्की लालगंज वार्ड संख्या 10 थाना मरंगा जिला पूर्णिया निवासी मो इनायत उर्फ सोहल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. घटना में संलिप्तता की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर छापेमारी कर चार और अपराधी को एक लाख 89 हजार रुपये एवं एक टैब तथा चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि ग्रुप की एक महिला का पुत्र मो मिर्जा ताजिम बेग ही इस घटना का मुख्य लाइनर है. एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम में पूर्णिया सदर एसडीपीओ टू विमलेन्दू कुमार गुलशान की अगुवाई में केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्त्ता आर्य पृथ्वी नायडू, पुअनि सन्नी कुमार, सअनि संजीव कुमार, गृहरक्षक दिनेश महतो, रमेश महतो ,गौतम कुमार, चौकीदार विजय राय ,चौकीदार तिलों शर्मा शामिल थे. फोटो — 5 पूर्णिया 3- पुलिस गिरफ्त में पांचों अपराधी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है