Purnia news : ढोकवा मुनि टोला के खौफनाक मंजर से सिहरा धमदाहा, एक साथ उठी पांच अरथी
अनहोनी के शिकार मासूम बच्चों के शव को देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा
धमदाहा(पूर्णिया). धमदाहा के ढोकवा मुनि टोला में मामूली विवाद के बाद पिकअप चालक द्वारा पिकअप से लोगों को रौंदे जाने की घटना से हर कोई स्तब्ध है. रविवार की रात घटना के बाद मृतकों के शव आने का सिलसिला जो शुरू हुआ तो पूरा इलाका सिहर गया. अनहोनी के शिकार हुए मासूम बच्चों के शव को देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा. सोमवार को पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल रहा. घरों से उठती चीख-पुकार ने हर किसी को गमगीन कर दिया. घटना से मातम इस कदर छाया है कि कई घरों में चौका-चूल्हा तक नहीं जला. जिनकी भी आंखों के आगे से यह खौफनाक मंजर गुजरा उनकी रात की नींद और दिन का चैन गायब है. मातम में डूबे ग्रामीण बताते हैं कि बार-बार वही खौफनाक मंजर जेहन में आ जाता है. पिकअप चालक सोनू मुनि के सिर पर भूत सवार था. किसी को भी रत्ती भर इल्म नहीं था कि मामूली झगड़ा इतना भयंकर रूप लेगा. झगड़े के बाद सोनू मुनि ने जब अपना पिकअप लोगों पर दौड़ाया तो चीखें निकल गयीं. एक पल में चारो तरफ लोग लहूलुहान नजर आ रहे थे. दर्द से कराह रहे थे. संयुक्ता देवी और ज्योतिष ठाकुर मौके पर दम तोड़ चुके थे. शेष 10 घायलों को आनन-फानन में जीएमसीएच ले जाया गया. मगर वहां से भी मौतों की खबर आने लगी. अखिलेष मुनि, अमरदीप मुनि व मनीषा कुमारी की मौत के बाद सभी यही प्रार्थना कर रहे हैं कि घायल सुंदरम कुमार, निक्की कुमारी ,टवींकल कुमारी, पूनम देवी,अभिनंदन मुनि ,राजेश मुनि, शालू कुमारी अस्पताल से सही सलामत लौट आएं.
मंत्री लेशी सिंह ने करायी अंतिम संस्कार की व्यवस्था
धमदाहा. धमदाहा के ढोकवा मुनि टोला में रविवार को हुए पिकअप से हुए हादसे में खाद्य उपभोक्ता संरक्षन मंत्री लेशी सिंह के निर्देश पर जदयू के वरिष्ठ नेता आशीष कुमार बब्बू ने घटनास्थल ढोकवा मुनि टोला पहुंच कर सभी पीड़ित परिवार के घर जाकर मुलाकात की. इस दुख की घड़ी में परिवार को ढाढ़स बंधाया. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना में शामिल है उसे किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. जल्द ही सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा. साथ ही सभी मृतक के पीड़ित परिवार को मंत्री लेशी सिंह की ओर से अंतिम संस्कार की सभी व्यवस्था करा दी गयी. श्री बब्बू ने बताया कि हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं. मृतक के परिजन को जो भी सरकारी सहायता होगी उसे अधिकारी से बात कर जल्द ही दिलवाया जायेगा. मौके पर धमदाहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु जयसवाल, जदयू नेता सह धमदाहा दक्षिण पैक्स अध्यक्ष मो सजाऊल आदि मौजूद थे.धमकी देने के 15 मिनट बाद ही सोनू ने लोगों को पिकअप से रौंद दिया
पूर्णिया/धमदाहा. पूर्णिया पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार की संध्या 08:30 बजे धमदाहा थानान्तर्गत ग्राम ढोकवा में सोनू कुमार मुनी, उम्र 24 वर्ष साकिन ढ़ोकवा, धमदाहा, पूर्णिया पिकअप चलाते हुए ढ़ोकवा पंचायत भवन के सामने से जा रहा था. इस दौरान ढ़ोकवा निवासी पवन मुनी को हल्का धक्का लग गया. इस वजह से दोनों में झगड़ा हो गया. पवन मुनी को चालक सोनू कुमार मुनी पता चला देने की धमकी देते हुए चला गया. करीब 15 मिनट के बाद चालक सोनू कुमार मुनी पिकअप गाड़ी लेकर आया तथा पंचायत भवन के सामने खड़े लोगों को धक्का मार कर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों द्वारा सभी जख्मियों को धमदाहा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. धमदाहा रेफरल अस्पताल द्वारा शेष जख्मी को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया गया. धमदाहा से पूर्णिया आने के क्रम में तीन जख्मी की मृत्यु हो गयी. शेष आठ जख्मियों का इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है