बड़कोना से पांच किलो गांजा व 95 हजार नकद जब्त
धंधेबाज फरार, ऑटोचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमदाहा. बीती रात्रि मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कोना गांव में मोहम्मद सज्जो के घर से पांच किलो गांजा व नकद रुपये पुलिस ने बरामद किया. उक्त मामले को लेकर सोमवार को धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी एवं मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने मीरगंज थाना में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बड़कोना गांव के मोहम्मद सज्जों के घर से 5 किलो गांजा की बरामदगी हुई है. पांच किलो गांजा के अलावा 95 हजार नकद व दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया है. मो सज्जो घर से फरार हो गया. वहीं छापामारी के दौरान ही गांजा सप्लाइ कर लौट रहे पूर्णिया खुश्कीबाग निवासी ऑटो चालक उत्तम गुप्ता को भी मौके पर पकड कर पूछताछ की गयी. इसके बाद ऑटो चालक ने बताया कि खुश्कीबाग निवासी चंदन चौधरी के यहां से गांजा लाकर मो. सज्जो को पहुंचाया था. टेम्पो चालक के पास से भी 31 हजार नकद बरामद हुआ है. धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया आरोपी सज्जो भागने में सफल रहा लेकिन बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है