19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरस्कृत किए गये हिन्दी में सराहनीय कार्य करने वाले पांच रेलकर्मी

राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आहूत

पूर्णिया जंक्शन पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आहूत

पूर्णिया. रेलकर्मियों ने सेवा के दौरान हिन्दी में ज्यादा से ज्यादा काम करने का संकल्प लिया और इसके लिए भरोसा भी दिलाया कि पूर्णिया जंक्शन पर हिन्दी में ही अधिक से अधिक काम किए जाते हैं. मंगलवार को पूर्णियाॅ जंक्शन पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान हिन्दी में सराहनीय कार्य करने वाले पांच रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया एवं प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में राजभाषा अधिकारी सुमंत कुमार झा, स्टेशन प्रबंधक सह राजभाषा समिति अध्यक्ष मुन्ना कुमार एवं वरिष्ठ अनुवादक रामनारायण यादव की उपस्थिति में सभी सदस्यों से हिंदी में और बेहतर काम करने के सुझाव पूछे गए तथा सभी कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा हिंदी में कम करने की अपील की गई. जिन पांच कर्मियों को पुरस्कृत किया गया है उनमें स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार तिवारी व रवि रंजन, मार्केटिंग इंस्पेक्टर दीपक कुमार, मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक शैलेन्द्रनाथ तिवारी और राजकुमार शामिल हैं. इस मौके पर हिंदी कार्य करने के लिए पूर्णिया जंक्शन कर्मचारियों की सराहना की गई . बैठक में दैनिक कार्य में उपयोग लाने और अधिक से अधिक इस्तेमाल करने में जोर दिया गया . सभी कर्मचारियों ने इसमें आनेवाली समस्याओं से कार्यान्वयन समिति को अवगत कराया. बैठक में वाणिज्य पर्यवेक्षक संजय सिंह, स्टेशन मास्टर ललन कुमार, लवलेश कुमार, टिकट परीक्षक सिंकु कुमार यादव, ट्रेन क्लर्क बिपिन कुमार, काॅंटावाला, अजीत कुमार, आनन्द कुमार मौजूद थे.

फोटो – 22 पूर्णिया 11- सम्मान पत्र के साथ रेल कर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें