105 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

सदर थाना

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 5:59 PM

नागेश्वर बाग निवासी मो चांद बंगाल से मंगाकर यहां करता था शराब की सप्लाई

पूर्णिया. सदर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह छापेमारी कर कुल 105.78 लीटर विदेशी शराब बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया. सदर थानाध्यक्ष को बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि नागेश्वर बाग, रेड लाइट एरिया स्थित एक घर में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब रखकर खरीद-बिक्री करता है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार द्वारा एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम जब नागेश्वर बाग रेड लाइट एरिया स्थित मो चांद के घर पर पहुंची तो उसके घर पर कई लोग उपस्थित थे. सभी पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. इसमें चार व्यक्ति को पुलिस बल ने पकड़ लिया. पकड़ाये चारों व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम होरिल कुमार सहनी पता दरभंगा जिले के सुपौल बाजार, थाना-बिरौल. सुरेन्द्र कुमार पता मीरगंज थाना के बांध टोल किशनटोली, रोहित कुमार घर सदर थाना के अब्दुल्लानगर, घोषपाड़ा, वार्ड 42 एवं सुरज कुमार चौहान, मुफस्सिल थाना के सपनी, वार्ड 8 बताया. सभी व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बताया कि वे सभी मो चांद द्वारा बंगाल से लाये गये शराब का सप्लाई करता है. इसके बाद मो चांद के घर की तलाशी ली गयी तो उसके घर से कुल 52.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब को विधिवत जब्त करते हुए पकड़ाये चारो व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार चारो व्यक्तियों की निशानदेही पर आनंद नगर किचाईन टोला स्थित उज्जवल कुमार के घर की विधिवत तलाशी ली गयी, तो उसके घर से कुल 53.23 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. शराब की बरामदगी के बाद उज्जवल कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version