पूर्णिया. सदर थाना की पुलिस ने मोबाइल झपटमार गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने बदमाशों के घर से झपटमारी के पांच मोबाइल भी बरामद किया है. रविवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर एसडीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि बीते 25 अगस्त को प्रियंका कुमारी जायसवाल नाम की एक महिला से घर जाने के क्रम में कप्तान पुल के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया था. इस मामले में पीड़िता द्वारा सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये सहायक खजांची थाना क्षेत्र के सुदिन चौक निवासी अंकित को पकड़ा गया. अंकित के निशानदेही पर पुलिस ने शारदा नगर के आलोक को दबोच लिया. आलोक से पूछताछ के बाद पॉलिटेक्निक चौक के रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. रोहित कुमार के निशानदेही पर मरंगा के रोहित साह को गिरफ्तार किया गया. रोहित साह के घर से झपटमारी के पांच मोबाइल एवं एक अपाचे बाइक बरामद किया गया. प्रियंका कुमारी जायसवाल के छीने गये मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक रोहित साह के घर पर से ही बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों बदमाशों ने केहाट एवं सहायक खजांची थाना क्षेत्र में हुए मोबाइल छीनने की कई घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस मामले में सभी को रिमांड पर लिया जाएगा. फोटो. 1 पूर्णिया 18- प्रेसवार्ता में जानकारी देते सदर एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है