पूर्णिया. मरंगा थाना की गश्ती पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों से छिनतई के पांच मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम हिमांशु व नीरज बताया गया है. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह व पुलिस कर्मी सोमवार की रात मरंगा चौक पर वाहन जांच अभियान चला रहे थे. इस दौरान नेवालाल चौक की ओर से आते बाइक सवार दो युवकों को रूकने का इशारा किया, तो दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें साथ के बल द्वारा पकड़ लिया गया. नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम हिमांशू मरंगा थाना के मिल्की स्थित जाफरीटोला एवं नीरज कुमार बताया. दोनों की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में हिमांशू कुमार के पास से 03 स्मार्टफोन एवं नीरज कुमार के पास से 02 स्मार्टफोन बरामद किया गया. कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि विवो कंपनी एवं रेडमी कंपनी का मोबाइल छिनतई का है, जिसे 22 एवं 23 दिसंबर को बेलौरी पुल के पास से छीना गया है. इसके बाद गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है