Loading election data...

अमौर प्रखंड में बाढ़ से मची तबाही, गांवों संपर्क भंग, कई घर ध्वस्त

गांवों संपर्क भंग, कई घर ध्वस्त

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 7:33 PM

अमौर. कई दिनों से लगातार हो रही बारिश एवं बराज से पानी छोड़ने के कारण प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की तबाही दिखने लगी है. कनकई, महानंदा, परमान एवं दास नदी अपना विकराल रूप दिखाने लगी है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है. ग्रामीण सड़कों के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने लगा है. कनकई नदी के कटाव से नागरा टोली,सिमलबाडी गांव के दर्जनों परिवार के घर नदी में विलीन हो चुके हैं. कई परिवार घरों से बेघर होकर पैठान टोली स्थित ऊंचे पुल पर खुले में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.वही पीड़ित मेहरून निशां ,मैमुन निशां ,एफराहीम , इमतियाज आलम, शायक आलम, शबनम आरा, इमरान फैजी, सालैहा, नौशाद आलम, रमैजा, अनवारुल हक वार्ड 03, फिरोज आलम, तबरेज आलम, अताउर्रहमान वार्ड 07, मुबस्सीर आलम आदि ने बताया कि उन लोगों का घर नदी में विलीन हो चुका है. तालबारी पंचायत के तालबारी, चौका,कपरिया, बनगामा, ज्ञानडोव पंचायत के सिमलबाडी, नगरा टोल, पैठान टोली और रंगरैय्या लालटोली पंचायत के रंगरैय्या गांव में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. स्टेट हाईवे 99 में हलालपुर चौक से पैठान टोली जाने वाले प्रधानमंत्री सड़क के 2 फुट ऊपर पानी बह रहा है. पैठान टोली से सीमलवाड़ा जाने वाले सड़क संपर्क भंग हो चुका है. रंगरैया लालटोली पंचायत के छोटा लालटोली, बडा लाल टोली,खेमरिया, रंगरैया, भागताहिर,सुरजापुर, बासोल,बावनडोव, हरिपुर पंचायत के हरिपुर,शर्मा टोली सहित खारी महीनगांव पंचायत के खारी,बासोल आदि गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है.एसएच 99 सडक में पलसा चौक से लाल टोली जाने वाली सड़क के ऊपर जगह-जगह पानी बह रहा है. दास नदी से भरगामा गांव में लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. समाजसेवी सायक आलम ने बताया कि बाढ़ की सूचना सीओ अमौर,बीडीओ एवं एसडीओ से लेकर वरीय पदाधिकारी को दे चुका हूं. अब तक किसी तरह का कोई सरकारी मदद नहीं मिल पाने से लोगों में आक्रोश दिखाई पड़ रहा है. वही अंचलाधिकारी सुधांशु मधुकर ने बताया कि क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है. फोटो -10 पूर्णिया 33- घरों में बाढ़ का पानी 34- राशन पानी लेकर नाव से जाती महिलाएं 35- खाना बनानेके लिए गैससिलेंडर लेकर जाते युवक 36- खाने का सामान ले जाती बच्ची

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version