14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी के कहर से गहराया बाढ़ का संकट, नये इलाकों में फैला पानी

नये इलाकों में फैला पानी

रूपौली. कोसी नदी के कहर से रूपौली प्रखंड के नये इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. माल-मवेशी के साथ बाढ़ पीड़ित अपने-अपने घरों से ऊंचे स्थानों की ओर पलायल कर रहे हैं. रुपौली प्रखंड के आठ पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें कोयली सिमरा पश्चिम, कोयली सिमड़ा पूरब ,भौवा प्रबल ,विजय लालगंज, विजय मोहनपुर, गोड़ियर पट्टी श्रीमत्ता, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी, धुसर टीकापट्टी ,डोभा मिलिक पंचायत में स्थिति विकट होती जा रही है. मध्य विद्यालय कोशकीपुर, प्राथमिक विद्यालय बघवा बासा ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुमरी, प्राथमिक विद्यालय टोपरा सहित निचले इलाके के कई विद्यालय भी जलमग्न हो गये हैं. जबकि सहोरा दियरा, बघवा बासा ,पुरानी नंदगोला, महादलित टोला दिना सिंह बासा, टोपरा, बिंदटोली, कोशकीपुर महादलित टोला के लोगों के घरो में बाढ का पानी घुस गया है. बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन से सरकारी राहत सेवा शुरू करने की गुहार लगायी है. जबकि बाढ़ के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ऐसे में हैलोजन टेबलेट आदि की आपूर्ति के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की बाट जोह रहे हैं. बाढ़ से घिरे इलाकों में बूढ़े-बीमार लोगों को चिकित्सा सुविधा की भी दरकार है. ऐसे में चलंत मेडिकल टीम की अपेक्षा बाढ़ पीड़ित कर रहे हैं. फोटो. 22 पैूर्णिया 22- विद्यालय के प्रांगण में घुसा बाढ़ का पानी 23- घर में घुसा बाड़ का पानी 24- सुरक्षित स्थान पर जाते लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें