परमान नदी का जलस्तर बढ़ने से गहराया बाढ़ का संकट, तटवर्ती गांवों के लोग सहमे

तटवर्ती गांवों के लोग सहमे

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 6:54 PM

अमौर.नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार बारिश होने और वाटर डिस्चार्ज के कारण अमौर प्रखंड क्षेत्र के नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है जिससे बाढ़ का संकट गहरा गया है. इससे परमान नदी किनारे बसे गांव मैनापुर, आधांग गैरिया, बिजलिया, कदगमा, परसराई, किस्मत नगर, ढरिया, सिंघिया, पलसा एवं बेलगाछी गांव के लोग काफी सहमे हुए हैं. रामनगर से गेरिया के बीच बने बम्मा धार के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है. सोना मनी से बागढर जानेवाली सड़क कटाव की जद में है.कनकई नदी में जलस्तर से तराई क्षेत्र के चौका, पेठान टोली, सिमलिया बाबन डोभ, रंगरैैैया लाल टोली, हरिपुर, खारी मुर्गी टोला आदि गांव के लोगों को बाढ की चिंता सताने लगी है. अंचलाधिकारी सुधांशु मधुकर ने नदी किनारे बसे गांवों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अभी परमान नदी का जलस्तर बढ़ा है. अभी वैसा स्थिति नहींं है. साथ ही उन्होंने नदी किनारे बसे लोगों को सलाह दी कि नदी में जलस्तर बढ़ गया है. नदी में स्नान करने से खतरा की संभावना बनी रहती है. इसलिए उन्होंने नदी में स्नान करनेे मना किया गया. फोटो. 29 पूर्णिया 25- परमान नदी का जलस्तर बढ़ा. 26- सड़क के ऊपर से बहने लगा पानी 27- स्कूल में घुस रहा बाढ का पानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version