Loading election data...

रूपौली की आठ पंचायत में गहराया बाढ़ का संकट, विधायक व सीओ ने लिया जायजा

विधायक व सीओ ने लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 5:43 PM

रूपौली. कोशी नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण रूपौली प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायत में बाढ का पानी फैल गया है. किसानों के खेतों की फसल नष्ट हो गयी. सभी पंचायतों में सैकड़ों परिवार के घर मे पानी फैला हुआ है. दर्जनों सड़कें जलमग्न हैं. रूपौली विधायक शंकर सिंह, रुपौली सीओ शिवानी सुरभि ने बाढ प्रभावित क्षेत्र विजय लालगंज पंचायत से लेकर कोयली सिमरा पश्चिम ,कोयली सिमड़ा पूरब ,भौवा प्रबल पंचायत का नाव से दौरा किया. जहां जगह-जगह लोगों ने विधायक एवं सीओ से मदद की गुहार लगायी. विधायक शंकर सिंह ने बताया कि नदियों के बढ़ते पानी से आठ पंचायत में पूरी तरह बाढ का पानी आ गया है. दर्जनों स्कूल में बाढ़ का पानी आ गया है. सड़कें जलमग्न हैं. वे लगातार प्रशासन के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं .इसे लेकर जिला पदाधिकारी से मिलकर लोगों को सहायता राशि देने को लेकर बात करेंगे .सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि रुपौली दियरा निचले इलाके में बाढ का पानी सड़कों पर आ गया है. निचले हिस्से में जो घर हैं, वैसे परिवार के घरों मे पानी आ गया है. निस्सहाय परिवारों के बीच प्लास्टिक वितरण किया गया है. साथ ही बाढ प्रभावित क्षेत्र में नाव की व्यवस्था की गयी है. रूपौली मे बाढ को लेकर जिला प्रबंधन समिति को रिपोर्ट भेजी गयी है. फोटो. 17 पूर्णिया 9- बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते विधायक व सीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version