धमदाहा. प्रखंड के चम्पावती और दमेली पंचायत के पास से गुजरने वाली कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. वही ग्रामीण अपने सामान व मवेशी को लेकर ऊंचे स्थान पर जाने मजबूर हो गए हैं. चम्पावती नहर पर कोसी का पानी नहर स्थित पुल के नीचे से बहने लगा है तथा किसानों के लगे धान के फसलों में पानी प्रवेश करने लगा है . वही दमेंली गांव मे भी कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने लगा है. इसके कारण ग्रामीण त्राहि त्राहि कर रहे हैं .वहीं ग्रामीण विकास यादव ने बताया कि कोसी 56 साल बाद चरम पर है. तटबंध के अंदर चारों ओर तबाही मची हुई है. लोग घरबार नाव से ऊंचे स्थान पर जा रहे हैं .लगातार जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. कोसी के प्रकोप से बचने के लिए पशुपालक मवेशी को लेकर ऊंचे स्थान पर जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है