अमौर प्रखंड के सात पंचायत में बाढ़ का संकट, ग्रामीण सड़कें हुईं जलमग्न
ग्रामीण सड़कें हुईं जलमग्न
प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली कनकई व महानंदा नदियों की उफनती जलधारा तटों को पार कर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का कहर बरपाना शुरू कर दिया और प्रखंड के दर्जनों पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.क्षेत्रीय जिला परिषद प्रतिनिधि अफरोज आलम, हरीपूर पंचायच मुखिया तौकीर आलम, खाड़ी पंचायत समिति महमूद आलम, रंगरैया लालटेली पंचायत के पूर्व सरपंच आशिफ आलम आदि ने बताया कि अमौर प्रखंड के 24 पंचायतों में से सात पंचायत खाड़ी महीनगांव, हफनिया, हरीपूर, रंगरैया लालटोली, ज्ञानडोव, तालबाड़ी, डौहुआबाड़ी पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं . इन पंचायतों के अधिकांश परिवारों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है और चूल्हा चौका बंद हो गया है . बाढ़ प्रभावित परिवार उंचे स्थानों व नजदीकी स्कूल मदरसा में शरण लिये सरकारी राहत की बाट जोह रहे हैं. वैसे इन पंचायतों में अधिकांश स्कूल, मदरसा, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है . रंगरैया लालटोली पुल का एप्रोच पथ बाढ़ की तेज धारा में कट गया है और सडक का आधा से अधिक भाग नदी के गर्भ में समाहित हो चुका है .शेष बची एप्रोच सड़क का अस्तित्व भी एक दो दिन में समाप्त होने के कगार पर है. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि प्रखंड के फकीरटोली से हरीपूर मार्ग, पलसा से छोटा लालटोली मार्ग, बाड़ा लालटोली मोड़ से लालटोली हाट मार्ग, खाड़ी घाट से खाड़ी हाट मार्ग, लालटोली से बालूटोल मार्ग, अमौर थाना मुख्यालय से ज्ञानडोव मार्ग, बहादरपूर से ज्ञाऩडोव मार्ग, हलालपूर से झांगड़ टोली सिमलबाड़ी मार्ग सहित अन्य मार्गों पर तीन से चार फीट बाढ़ का पानी बह रहा है .बाढ़ की तेज धारा में जगह जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिस पर आवागमन ठप हो गया है . प्रखंड के खाड़ी महीनगांव पंचायत के गच्छगरैया चनकी, खाड़ी, मीरटोला, महेश बथनाहा काशीटोला, कोल सलता, सानी टोला आदि गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं और गांवों में पानी ही पानी नजर आ रहा है. गच्छगरैया चनकी मार्ग कनकई नदी के गर्भ में समाहित हो चुका है और मार्ग पर यातायत पूरी तरह बाधित हो गया है . वहीं प्रखंड के पश्चिमी भाग में पोठिया गंगेली, तियरपाड़ा, धुरपैली, दलमालपूर, विष्णुपूर, बरबट्टा, भवानीपूर, मच्छटा, नितेन्द्र, आमगाछी, बाड़ा ईदगाह, झौवारी, अधांग, बंगरा मेहदीपूर आदि पंचायत परमान व बकरा नदी की बाढ़ से प्रभावित हैं. फोटो :29 पूर्णिया परिचय-28- ज्ञानडोव पंचायत के यादव टोला में घरों में घुसा बाढ़ का पानी परिचय-29- बाढ़ की तेज धार में कटा रंगरैया पुल का एप्रोच पथ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है