बनगामा गांव में फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू

बरबट्टा पंचायत अन्तर्गत बनगामा गांव में

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 5:33 PM
an image

प्रतिनिधि, अमौर. प्रखंड के बरबट्टा पंचायत अन्तर्गत बनगामा गांव में विगत शनिवार से फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू किया गया है जिससे विद्यालय भवन व गांव का कटाव से बचाव मुश्किल है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इस गांव के लोग विगत कई वर्षों से नदी कटाव का दंश झेल रहे हैं. यह गांव परवान नदी के बाढ़ व कटाव से प्रभावित रहा है. इस गांव में अब तक सैकड़ों परिवार नदी कटाव से विस्थापित हो चुके हैं. इस वर्ष भी दर्जनों परिवार नदी कटाव से विस्थापित हुए हैं और गांव के वार्ड नं09 व 10 के 50 से अधिक परिवार व एक सरकारी विद्यालय कटाव की जद में आ गये हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने व घटने के क्रम में यहां नदी कटाव तेज हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यहां फ्लड कन्ट्रोल विभाग के द्वारा कटावरोधी कार्य किया जाता रहा है इसके बावजूद कटाव रूक नहीं रहा है और कटाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस बार भी विद्यालय भवन व गांव को परवान नदी के कटाव से बचाव को लेकर फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू किया गया है लेकिन ग्रामीण फ्लड फाइटिंग कार्य से संतुष्ट नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय भवन व गांव को नदी कटाव से बचाव के लिए ठोस व मजबूत कटाव निरोधक योजना चलाया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. कटाव से बचाव के नाम पर चलायी जा रही यह फ्लड फाइटिंग योजना के तहत महज खाना पूर्ति की जा रही है. इस फ्लड फाइटिंग कार्य योजना से विद्यालय भवन व गांव का नदी कटाव से बचाव मुश्किल है. बाढ़ नियंत्रण और जलनिस्सरण विभाग के कनीय अभियंता संजय गुप्ता ने बताया कि बनगामा गांव में फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसमें 400 मीटर गांव से बाहर तक फ्लड फाइटिंग कार्य चल रहा है और दस-दस मीटर में सेन्टर टू सेन्टर स्लेपिंग एनसी कैरेट में बैग लगाया जा रहा है. साथ ही बेम्बू रॉल भी लगाया जा रहा है जो कटाव के प्रेसर को रोकने का काम करता है. उन्होंने कहा कि नदी में पानी अधिक होने के कारण तत्काल फ्लड फाइटिंग का कार्य किया जा रहा है ताकि कटाव आगे नहीं बढ़ सके. उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर घटने के बाद अक्टूबर माह में स्थल निरीक्षण कर एक से डेढ़ किलोमीटर तक ठोस व मजबूत कटाव निरोधक योजना का स्टीमेट बनाया जायेगा और जनवरी 2025 में कटाव निरोधक योजना संचालित की जायेगी ताकि विद्यालय के साथ गांव की सुरक्षा हो सके. उन्होंने ग्रामीणों से फ्लड फाइटिंग योजना के क्रियान्वयन में सकारात्मक सहयोग करने की अपील की. मौके पर वार्ड सदस्य शाहनवाज आलम उर्फ मुन्ना, अबु शमा, समीम अख्तर, रईस उद्दीन, अबु नसर उर्फ मुंसी, जिया उद्दीन, शाहनूर, मुख्तार, ऐयाज, इमरान, आरिफ, कैसर आदि मौजूद थे. फोटो. 27 पूर्णिया 6- बनगामा गांव में आरंभ फ्लड फाइटिंग कार्य पर असंतोष प्रकट करते ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version