12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत कथा में उमड़ा आस्था का सैलाब

भवानीपुर के सिसवा वार्ड संख्या 15 में 10 दिवसीय कथा

भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के सिसवा वार्ड संख्या 15 में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 10 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय भागवत कथा के ज्ञान महायज्ञ के मुख्य कथावाचक श्री कन्हैया दास जी राधेय महाराज ने कहा कि भगवान के नाम और उनकी भक्ति के बिना मानव जीवन अधूरा है. सफलता की पहली सीढी भगवान का ही नाम लेकर पा सकते हैं. शरीर को साफ करने के लिए जल की आवश्यकता होती है वैसे मन को पवित्र और शांत रखने के लिए भगवान का नाम लेकर ही पवित्रता पा सकते हैं. भगवान के नाम के बिना मानव जीवन अधूरा है. विचलित मन को अगर कोई शांति दे सकता है तो वह भजन है .भजन से ही मानव का कल्याण संभव है. 10 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 17 मई से चल रही है. श्रीमद् भागवत कथा के मौके पर सिसवा, माधव नगर, सिंधियान, सोनदीप, केमई ,हरिपुर ,भवानीपुर, दुर्गापुर, भ़ेलवा, तेरासी टोला सहित अन्य पंचायत के श्रद्धालु आध्यत्मिक रंग में डूबे हैं. आयोजन स्थल पर 15 के वार्ड पार्षद दुर्गी देवी, जयप्रकाश यादव ,संजय यादव, अजय यादव, विपिन यादव ,जयकांत यादव, मुकेश कुमार उर्फ करण अर्जुन ,सुदीन यादव, रामनाथ यादव, मंगल यादव, लिंकन यादव ,मिथिलेश यादव, रविंद्र यादव ,जितेंद्र यादव आदि सहयोग कर रहे हैं. जबकि शांति व्यवस्था को लेकर भवानीपुर थाना पुलिस तत्पर है. फोटो.26 पूर्णिया 17- प्रवचन करते श्री कन्हैया दास जी महाराज एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें