15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदियों के बौराने से निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

नदियां उफनाई

बायसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहने वाली कनकई ,महानंदा एवं परमान नदी के जलस्तर में लगातार बारिश से काफी वृद्धि हुई है .अब नदी का पानी पुनः निचले इलाकों में घुसने लगा है. पुरानागंज पंचायत के मुखिया मो. जब्बी ने बताया कि निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है और महानंदा नदी का पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है .यदि इसी तरह नदी के जलस्तर में वृद्धि होती रही तो बाढ़ आने की संभावना बढ़ जाएगी. अभी सिर्फ गांव के निचले इलाकों में पानी फैला है. लोग निचले इलाकों से अब ऊंचे स्थानों की ओर आने लगे हैं. पानी बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त हो चुका है. किसानों को अब माल मवेशी के चारा की चिंता भी सता रही है, क्योंकि खेत खलिहान का सभी घास अब पानी में डूब चुका है .किसानों के मवेशी अब घर पर ही बंधे रहते हैं. मो. शाहबोद्दीन ने बताया कि हर साल 15 अगस्त तक बाढ़ आने की संभावना रहती है .जबतक 15 अगस्त नहीं बीतेगा तबतक लोगो मे भय व्याप्त रहेगा . फोटो. 6 पूर्णिया 24-जलस्तर में वृद्धि से क्षेत्र में फैला बाढ़ का पानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें