महानंदा के जलस्तर में वृद्धि से निचले इलाकों में फैला बाढ़ का पानी
महानंदा के जलस्तर में वृद्धि
बायसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहनेवाली कनकई ,महानंदा एवं परमान नदी के जलस्तर में लगातार बारिश से काफी वृद्धि हुई है .अब नदी का पानी पुनः निचले इलाकों में घुसने लगा है. पुरानागंज पंचायत के मुखिया मो. जब्बी ने बताया कि महानंदा नदी का पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है .यदि इसी तरह नदी के जल स्तर में वृद्धि होती रही तो बाढ़ आने की संभावना बढ़ जाएगी . अभी सिर्फ गांव के निचले इलाकों में पानी फैला है . पानी बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त हो चुका है. किसानों को अब माल मवेशी के घास की चिंता भी सता रही है क्योंकि खेत खलिहान का सभी घास अब पानी में डूब चुका है .लगातार तीन दिनों से बारिश होने से किसानों का मवेशी अब घर पर ही बंधा रहता है .मो. शाहबोद्दीन का कहना है कि यदि अभी बाढ़ आयी तो किसानों के खेत मे लगी अगहनी धान बर्बाद हो जाएगी.धान अब कुछ ही दिनों में तैयार होनेवाला है .किसान को इस साल धान की फसल में काफी पैसा खर्च हुआ है . फोटो. 27 पूर्णिया 17- नदी के जलस्तर में वृद्धि से निचले इलाकों में फैला पानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है