20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियनगंज पंचायत के वार्ड एक में बाढ़ का कहर, एसडीओ ने लिया जायजा

एसडीओ ने लिया जायजा

प्रतिनिधि, बनमनखी. नेपाल से भारी डिस्चार्ज होने के बाद से प्रखंड के जियनगंज पंचायत में हालात विकट हैं. जियनगंज पंचायत के वार्ड नं 1 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत के वार्ड 1 में 150 घरों में लगभग 500 लोग बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. जियनगंज पंचायत के वार्ड नं 1 में बाढ़ का पानी घरों में घुसने की खबर मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन, प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू ने जायजा लिया. अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह ने बताया कि जियनगंज पंचायत के वार्ड नं 1 के दो चार घरों में पानी घुसा हुआ था. महिलाएं सड़क पर खाना बना रही थी. लेकिन कुसहा नदी के जलस्तर में धीरे-धीरे गिरावट हो रही है. जलस्तर कम होने से लोगों को राहत मिलेगी. पंचायत के और वार्डों के किसी के घरों में पानी नहीं है. जहां जहां से लोगों के द्वारा घरों में पानी घुसने की शिकायत मिली थी, जायजा लेने पर उस तरह का समस्या नहीं थी. फोटो परिचय : 5 पूर्णिया 10 – जायजा लेते पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें