सीएम आगमन लेकर रंगपुरा दक्षिण में सौंदर्यीकरण पर फोकस
धमदाहा
धमदाहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर प्रखंड के रंगपुरा दक्षिण में पंचायत स्तरीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रशासन का फोकस है. मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पोखर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. जबकि सड़क ढलाई, पेबर ब्लॉक आदि कार्य काफी तीव्र गति से किए जा रहे हैं. जदयू नेता सह जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर यादव ने बताया कि रंगपुरा दक्षिण पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम संभावित है. इसे लेकर प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र सहित कई भवनों का कायाकल्प होगा. बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर रंगपुरा दक्षिण पंचायत में विकास कार्य तेज गति से हो रहा है. आम लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु लगातार ग्राम विकास शिविर लगाकर लोगों के आवेदन लेकर उनका समाधान किया जा रहा है. फोटो. 26 पूर्णिया 11- कार्यक्रम को लेकर चल रहा कार्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है