पूर्णिया. कृषि निदेशालय बिहार सरकार द्वारा पटना में एग्रो बिहार 2024 के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार की पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति हेतु पूर्णिया जिला से बिहार के चर्चित लोक नर्तक और नृत्य निर्देशक अमीत कुमार (कुंवर) के नेतृत्व में 12 सदस्यीय कलाकारों की टीम पटना के लिए रवाना हुई. कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार के द्वारा पूर्णिया के अमित कुमार एवं दल को लोक नृत्य के लिए आमंत्रित किया गया है. कृषि विभाग द्वारा आयोजित एग्रो बिहार 2024 कार्यक्रम में पूर्णिया का यह दल अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे. दल प्रभारी अमित कुमार (कुंवर ) के साथ अनमोल कुमार एम जे ,नयन राज , कुमारी अंकिता सिंह, ख़ुशी कुमारी, दीप प्रिया ,आकांक्षा निशु ,भूमि नंदी ,वर्षा कुमारी,जानवी भारद्वाज, ज्योत्सना, रिंकल कुमारी आदि कलाकार भाग ले रहे हैं. कला भवन का लोक कला प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र के संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, नाट्य निर्देशक कुंदन कुमार सिंह, अंजनी कुमार श्रीवास्तव आदि कलाकारों ने दल को रवाना करते हुए बधाई दी है. फोटो. 1 पूर्णिया 3- रवाना होते कलाकारों का दल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है