निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल अभियंता को प्रोजेक्ट तैयार करने का दिया निर्देश़ जलालगढ़. कटिहार रेल मंडल प्रबंधक ने जलालगढ़ रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाये जाने की मांग पर अभियंता को प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया. सोमवार को कटिहार रेल मंडल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सड़क मार्ग से रेलवे स्टेशन निरीक्षण को पहुंचे. जहा उन्होंने रैक यार्ड का अवलोकन किया. वहीं रैक यार्ड पर ट्रेन परिचालन वाले विद्युत खंभे की सुरक्षा के लिए पक्के पीलर ध्वस्त हैं. मौजूद अन्य रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रैक यार्ड में माल अनलोडिंग के दौरान जेसीबी व लोडर से यह स्थिति बनी है. उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त की और कई आवश्यक सुझाव दिया. वहीं डीआरएम रेलवे स्टेशन कक्ष गये. जहां सभी पंजियों सहित अन्य तकनीकी विषयों का निरीक्षण किया. स्टेशन कक्ष से बाहर निकलने पर मौजूद रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों ने डीआरएम को मांगपत्र सौंपा. इसमें बताया कि वर्ष 2015 में प्रस्तावित कटिहार से जोगबनी रेलखंड पर चार रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाया जाना था जिसमें जलालगढ़ छोड़ अन्य तीन जगहों पर बन गया. वहीं जलालगढ़ से अच्छा राजस्व रेलवे को मिलता है .बावजूद लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव यहां नहीं किया जा रहा है. इसपर डीआरएम श्री कुमार ने वरिष्ठ मंडल अभियंता को फुट ओवरब्रिज के प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया. कहा कि रेलवे बजट की राशि से इस ब्रिज का निर्माण कार्य हेतु विभागीय अनुशंसा पारित कराकर इसे जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया. वहीं अन्य सारी कमियों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. मौके पर मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य धीरेंद्र चन्द्र कालिता, सहायक मंडल परिचालन शशांक शेखर, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक शुभंकर राय, जलालगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार साह, एएसएम पंकज साहा, संजय सिंह, सलाहकार समिति सदस्य विजय कुमार सिंह, अरविंद विश्वास, संजय चौधरी, विनोद कुमार मंडल, दीपक कुमार, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है