पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव हत्याकांड में नामजद विनीत कुमार भागलपुर से गिरफ्तार

कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव हत्याकांड

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 6:22 PM
an image

प्रतिनिधि, कसबा. बीते 31 जुलाई को कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव हत्याकांड में कसबा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस हत्याकांड में एक नामजद आरोपी विनीत कुमार को भागलपुर के तिलकामांझी से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नामजद आरोपी विनीत कुमार से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. मामले को लेकर जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन ने बताया कि बुधवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव हत्याकांड का नामजद आरोपी विनीत कुमार भागलपुर में छिपा है. सूचना मिलते ही छापामारी टीमने भागलपुर पुलिस के सहयोग से नामजद आरोपी विनीत कुमार को तिलकामांझी चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे कसबा थाना लाया गया. जहां उससे कड़ी पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान विनीत ने अवधेश यादव हत्याकांड के संबंध में कई अहम जानकारी दी. पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. बताते चलें कि पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव हत्याकांड में राहुल यादव सहित कुल आठ आरोपी बनाए गए है. इस कांड के मुख्य आरोपी राहुल यादव ने 7 अगस्त को व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. वही एक अन्य आरोपी गोलू झा उर्फ आर्यन कश्यप को पुलिस ने एक अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया था. वही विनीत कुमार को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. अन्य नामजद पाच आरोपी राहुल की मां पिंकी देवी,रवि प्रकाश गोतम,छोटू यादव,राकेश यादव उर्फ राका,मो सब्बीर की गिरफ्तारी का वारंट एक सप्ताह पूर्व न्यायालय ने जारी कर दिया है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. फोटो. 16 पूर्णिया 18- प्रेस वार्ता करते सदर एसडीपीओ 2 डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन 19- आरोपी विनीत कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version