17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री से पूर्व सांसद की हुई मुलाकात, बोले- पूर्णिया में हो जिला स्तरीय अस्पताल

पूर्णिया में हो जिला स्तरीय अस्पताल

पूर्णिया. बिहार सरकार के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय रविवार की सुबह पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के रामबाग स्थित आवास पर पहुंचे जहां दोनों की अनौपचारिक मुलाकात हुई. इस मौके पर राजनीतिक और सामाजिक परिप्रेक्ष्य में बातचीत के अलावा पूर्णिया के विकास से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा हुई. पूर्व सांसद कुशवाहा ने मंत्री पांडेय को मांग पत्र सौंप कर कहा कि पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद सदर अस्पताल मेडिकल कॉलेज में ही समाहित हो गया है. ऐसे में पूर्णिया में तत्काल जिलास्तरीय अस्पताल की आवश्यकता है. पूर्णिया की भौगोलिक सरंचना के साथ साथ यह मेडिकल हब भी है, लिहाज़ा एक जिला स्तरीय अस्पताल की जरूरत है. श्री कुशवाहा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मियों की कमी है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किए जाने की आवश्यकता है. श्री कुशवाहा ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि पूर्णिया में वैक्सीन भंडारण केंद्र का भवन जीर्ण-शीर्ण होने की वजह से इस केंद्र को अररिया भेजने की कवायद हो रही है जो उचित नही है. विकल्प के रूप में भवन निर्माण होने तक भंडारण केंद्र पूर्णिया पूर्व या के नगर को बनाया जाय जिसके लिए संरचना उपलब्ध है. श्री कुशवाहा ने मंत्री से फर्जी पैथोलॉजी और नर्सिंग होम पर भी कार्रवाई की मांग की. मंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया.पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कृषि मंत्री श्री पांडेय से रबी मौसम को देखते हुए खादों खासकर डीएपी की समुचित उपलब्धता पूर्णियां में सुनिश्चित कराने का आग्रह किया. मंत्री ने पूर्व सांसद को आश्वस्त किया कि किसानों को खाद की किल्लत नही होने दी जाएगी.इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल,जदयू महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,प्रफुल रंजन वर्मा, जद यू प्रदेश सचिव नीलू सिंह पटेल, संजीव नंदन सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,सुनील सिंह,मृगेंद्र देव, शंकर कुशवाहा,राजेश गोस्वामी,अनंत भारती, विनोद यादव,मनोज सिंह, पोलक राज,तल्हा सलीम,सुशांत कुशवाहा आदि उपस्थित थे. फोटो- 1 पूर्णिया 12-स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री का स्वागत करते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें