29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा प्रतिमा को सजाकर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया स्थापना दिवस

पूजा अर्चना वैदिक रीति और मंत्रोच्चार से की गयी.

पूर्णिया. मधुबनी दुर्गा मंदिर स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा का स्थापना दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही मंदिर के प्रधान पुजारी प्रमोद मिश्रा द्वारा माता की पूजा अर्चना वैदिक रीति और मंत्रोच्चार से की गयी. इस अवसर पर बनारस से लाये गये वस्त्र पहनाकर माता का भव्य श्रृंगार किया गया. पूरे मंदिर परिसर को फूलों एवं रोशनी से सजाया गया और संध्या काल में समाजसेवी अरविन्द कुमार साह उर्फ़ भोला के सौजन्य से बनारस से आए हुए विद्वान पंडितों के द्वारा माता की महाआरती की गई. जिसमें दुर्गा मंदिर पूजा समिति के सदस्यों के अलावा हजारों भक्तजनों ने भाग लिया. महाआरती के बाद माता का विशेष प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर मन्दिर समिति के संयोजक श्याम सुन्दर प्रसाद, अध्यक्ष विश्वनाथ झा, सचिव कपिल देव प्रसाद, सहसचिव विजय कुमार सिन्हा, सहसचिव गगन जयपुरियार, विनय कुमार सिन्हा, राजेश केसरी, दीपक वर्मा, मनोरंजन सिन्हा, गणेश सिन्हा, राजू सिन्हा, उदय श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, मनीष खन्ना, कुमार मनोज वर्मा, सरोज सिन्हा, सुवीर, करण सिन्हा, राजा सिन्हा, रामलखन प्रसाद, रतन केशरी, बबलू केशरी, पियूष, प्रधान सेवक गुणेश यादव, वार्ड पार्षद बबलू सहाय, समाजसेवी राजीव राय और पुलक सहित कई कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और भक्तजन उपस्थित थे. फोटो. 4 पूर्णिया 14- कार्यक्रम में पहुंचे भक्त जन एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें