महापौर ने 1. 67 करोड़ की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

सुदीन चौक होते हुए रजनी चौक तक सड़क का निर्माण शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 6:53 PM

नेवालाल चौक से सुदीन चौक होते हुए रजनी चौक तक सड़क का निर्माण शुरू

पूर्णिया. नगर निगम नगर निधि योजना मद से बुधवार को महापौर विभा कुमारी ने वार्ड नंबर 24, 25 एवं 26 में कुल प्राक्कलित राशि 1,67,37,488 रुपये की लागत से सड़क नवीकरण, कालीकरण, पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. महापौर विभा कुमारी ने वार्ड नंबर 24, 25 एवं 26 में नेवालाल चौक से सुदीन चौक होते हुए रजनी चौक तक प्राक्कलित राशि 1,59,88,247 रुपये की लागत से सड़क का नवीकरण कालीकरण कार्य का शिलान्यास किया. जबकि वार्ड नंबर 25 में ही प्राक्कलित राशि 7,49,241 रुपये की लागत से सुदीन चौक मध्य विद्यालय से पूरब सईद अली के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि आज वार्ड संख्या 24, 25 और 26 में नेवालाल चौक से सुदीन चौक होते हुए रजनी चौक तक सड़क का निर्माण आरंभ हो रहा है. इस सड़क का निर्माण से लोगों को आवागमन में सहूलियत तो होगी ही बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी. सड़क को विकास का पैमाना माना जाता है. हमारी कोशिश रही है कि शहर में जरूरत के अनुसार और गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्माण हो. एक-एक कर शहर की सभी सड़कों का निर्माण होगा, बस धैर्य रखने की जरूरत है. आप सबों से आग्रह है कि जब भी नाला या सड़क का निर्माण हो आप की भी जिम्मेवारी बनती है कि निर्माण कार्य की निगरानी करें, ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो सके. कोई गड़बड़ी दिखे तो हमे भी बताएं, आप निश्चित रहें हम किसी से प्रभावित नहीं होंगे और कोई समझौता भी नहीं करेंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र यादव, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पार्षद ऋषभ कुमार उर्फ अंजनी साह, रेणु मिश्रा, राखी कुशवाहा, स्वपन घोष, अमित कुमार सोनी, ममता सिंह, नवल जायसवाल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुणाल किशोर, आशीष पोद्दार, ललनेश सिंह, अमरेंद्र कुशवाहा, राजीव मिश्रा, मुरारी झा, अभिषेक चौधरी, अजय श्रीवास्तव, अनिल भगत, कार्तिक चौधरी, प्रकाश जायसवाल, अमन सिंह, सरयुग दास, श्रवण साह, जेई फैयाज आलम, पप्पू जी, स्वर्णदीप यादव, दिलीप चौधरी, संजय रजक, लालू जी, अरविंद साह भोला, अशोक महतो, अनिल झा, महेश शर्मा, रमेश चौधरी, मुकेश दुबे, गणेश साह, संजय सिंह, अवधेश साह, पंकजा कुमारी, रूमा दास, सुष्मिता दास, राखी देवी, दिनेश जी, गोपाल जी आदि मौजूद थे.

फोटो. 3 पूर्णिया 18- सड़क का शिलान्यास करतीं महापौर विभा कुमारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version