11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट का होगा शिलान्यास : पप्पू यादव

दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के लिये भरेगा उड़ान

इंडिगो और स्पाइस जेट दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के लिये भरेगा उड़ान पूर्णिया. मकर संक्रांति के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट का शिलान्यास होगा और मई से अगस्त के बीच उड़ान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. यह जानकारी सांसद पप्पू यादव ने रविवार को यहां एक प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पूर्णिया से इंडिगो और स्पाइस जेट दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के लिये उड़ान भरेगा. इंडिगो एवं स्पाइस जेट के बीच सरकार की सहमति हो गयी है. इसके बाद जल्द ही मुंबई के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जायेगी. सांसद यादव ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में है. इनमें रेल, हवाई जहाज और एनएच के निर्माण पर फोकस है. उन्होंने कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत बनमनखी, पूर्णिया कोर्ट एवं मुरलीगंज रेलवे का नवीनीकरण करना था, इसकी शुरुआत हो चुकी है. यहां एक डीआरएम कार्यालय स्थापित करने की भी योजना है. इसके अलावा चार एनएच के प्रपोजल का काम शुरू हो गया है. तीन एनएच का प्रोपोजल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजा गया था, जिनकी स्वीकृति दे दी गयी है. जलालगढ़ रेल खंड का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि सदन में लगातार स्मार्ट मीटर के मामले को उठाया गया इसके परिणाम भी अब सामने आये हैं. अब किसी उपभोक्ता के घर जबरदस्ती बिजली विभाग स्मार्ट मीटर नहीं लगायी जायेगी. इस मौके पर प्रतिनिधि अफरोज आलम, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, सुडु यादव, वैश खान कुनाल चौधरी, कोशल यादव, मो जहांगीर, चन्द्र कुमार यादव, सुमित यादव, सुशीला भारती आदि मौजूद थे.

स्मैक की बरामदगी में बड़ी मछली को पकड़ने की जरूरत

बड़ी मात्रा में स्मैक की बरामदगी को लेकर सांसद ने पूर्णिया के एसपी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक की बरामदगी हुई. स्मैक आज जहर बन चुका है. पकड़ाया आरोपी महावीर प्रसाद विश्वास का पुत्र रौनक विश्वास कौन है, इसके फोन नंबर की जांच होनी चाहिए. रौनक छोटी मछली है, बड़ी मछली को पकड़ना है. उन्होंने एसपी से मांग की है कि दो महीने में रौनक ने किन किन जनप्रतिनिधियों से बातचीत की, इसका कॉल डिटेल्स निकाला गया. पूर्व में भी दमका क्षेत्र के गोदाम से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी हुई लेकिन मामले को रफा दफा कर दिया गया. सभी जानते हैं कि बरामद शराब के पीछे कौन कौन लोग थे.

फोटो 15 पूर्णिया 7-प्रेसवार्ता को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें