भवानीपुर. मक्का मदीना से आए इमाम मुसाउद्दीन हसन मदनी ने सोमवार की संध्या लतामबाडी गांव के मध्य विद्यालय के सामने नई मस्जिद निर्माण का शिलान्यास किया . इससे पहले थाना चौक भवानीपुर से विशाल जुलूस के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया . नमाज अदा के बाद नए मस्जिद का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर इमाम मुसाउद्दीन हसन मदनी ने कहा कि नमाज अदा करने से आध्यात्मिक शांति मिलती है .जीवन को अनुशासित और समर्पण की भावना जागृति होती है .उन्होंने कहा कि दिन में पांच बार नमाज अदा करना चाहिए. इससे जीवन में एक अलग अनुभूति के साथ आनंद मिलता है. मन को एक सुकून मिलता है. मस्जिद कोई भी हो जहां समय हो वहां पहुंचकर नमाज अदा कर ले . फोटो. 11 पूर्णिया 14- मौके पर पहुंचे श्रद्धालु
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है