प्रतिनिधि, अमौर. विधायक अख्तरूल इमान ने बुधवार को अमौर प्रखंड के हफनिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया. पंचायत मुखिया मो अरसत हुसेन की अध्यक्षता में आयोजित इस शिलान्यास समारोह में विधायक अख्चरूल इमान ने कहा कि सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है. अब ग्रामीण जनता को अपने काम के लिए प्रखंड अनुमंडल और जिला का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इस पंचायत सरकार भवन में मिनी ब्लॉक जैसी सुविधा मिलेगी. बिहार सरकार के लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत सभी कार्य उनके पंचायत स्तर पर ही निपटारा किया जाएगा. इस पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर के साथ-साथ मुखिया, पंचायत सचिव ,विकास मित्र ,किसान सलाहकार सहित अन्य विभाग के कर्मी बैठकर आम लोगों के काम का निपटारा करेंगे. अन्य पंचायतों के लिए भी भूमि चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है . विधायक ने कहा कि अमौर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरा संकल्प है . मौके पर पंचायत मुखिया मो अरसद हुसेन, स्थानीय ग्रामीण मो मुस्ताक, मो मोसरफ, मास्टर एहरार, मास्टर मजहारूल हक, मुजाहिद आलम, मो एकबाल, मास्टर योगेन्द्र यादव, मो साहिद, शब्बी अहमद, जुबेर अंसारी, जयराम हरिजन आदि मौजूद थे . फोटो. 21 पूर्णिया 14- हफनिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन येजना का शिलान्यास करते विधायक अख्तरूल इमान व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है