पुण्यतिथि पर याद किये गये रामलाल महाविद्यालय के संस्थापक
रामलाल महाविद्यालय के संस्थापक सह स्वतंत्रता सेनानी
भवानीपुर. पुण्यतिथि पर रामलाल महाविद्यालय के संस्थापक सह स्वतंत्रता सेनानी रामलाल सिंह यादव याद किये गये. शनिवार को रामलाल महाविद्यालय परिसर एवं निवास स्थान माधवनगर के स्मारक पर पौत्र संजय कुमार ने माल्यार्पण किया . श्री कुमार ने कहा कि यह उनकी 29 वीं पुण्यतिथि है. मेरे दादाजी ने सुदूर देहात क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को देखते हुए महाविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा का अलख जगाने का काम किया. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जो शिक्षा से वंचित रह जाते ,आज वे इस महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर उच्च पद पर पदस्थापित हैं . धमदाहा अनुमंडल में उस समय एकमात्र महाविद्यालय था. धमदाहा ,बी कोठी भवानीपुर एवं रुपौली प्रखंड के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे. इस महाविद्यालय को संवारने और सजाने में महत्वपूर्ण योगदान धमदाहा के पूर्व विधायक सूर्य नारायण सिंह यादव का भी रहा. इस मौके पर जगत नंदन यादव ,अरुण सिंह, रूपेश कुमार, दशरथ मंडल, सुधीर प्रसाद यादव, सीताराम यादव ,विकास ,नेपाली ठाकुर, सियाराम मंडल, छैला यादव, बिट्टू यादव, नरेंद्र देव , विक्रम कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. फोटो -28 पूर्णिया 4- माल्यार्पण करते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है