profilePicture

योग विज्ञान संस्थान के संस्थापक ऋषिराम जी की मनायी गयी जयंती

जिला स्कूल प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 5:48 PM
an image

पूर्णिया. जिले में योग विज्ञान संस्थान द्वारा संस्थापक श्री ऋषिराम जी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इसी कड़ी में स्थानीय जिला स्कूल प्रांगण में भी समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शंख ध्वनि तथा सरस्वती वंदना से की गयी. इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर सभी ने ऋषिराम जी को पुष्प अर्पित किया. इस दौरान सभी साधकों ने अनेक प्रकार के योगासन की क्रियाएं की. योगाभ्यास के साथ साथ उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रो. सतीश साह ने योग विज्ञान संस्थान के संस्थापक ऋषिराम जी द्वारा पूरे देश मे योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान एवं अथक परिश्रम से योग साधना केन्द्र के माध्यम से इसे जन जन तक पहुंचाने के कार्यों के बारे में विश्लेषण किया. अभिमन्यु कुमार मन्नु ने साधकों के मन मस्तिष्क पर उनके योग एवं प्रकृति की निकटता का भी वर्णन किया. वही राज कुमार शर्मा ने श्री ऋषिराम जी के सानिध्य व मार्गदर्शन में अपने पिछले लगभग 28 वर्षो तक के योग साधना के अनुभव का सभी से परिचय कराया तथा उनके संदेश को जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया. इस कार्यक्रम में नन्हीं साधिका 8 वर्षीया दिव्या प्रकाश ने अद्भुत धनुरासन प्रर्दशन व दीनानाथ भगत ने गौमुख आसनों का प्रर्दशन किया जो सराहनीय था. सिर्फ 5 साल की नन्ही अनुष्का ने राम आयेंगे तो अंगना की मधुर प्रस्तुती से सबका मन मोह लिया. आखिर में सभी के बीच मिठाइयां वितरित की गयी. इस अवसर पर इति सेन, मंजू देवी, चैताली सरकार, बंदना कुमारी, प्रो. सतीश साह, राज कुमार शर्मा, डॉ. ऐ.के. भट्टाचार्य, शान्ति लाल सेठिया, नरेन्द्र चौधरी, पार्वती पॉल, अभिमन्यु कुमार “मन्नू “, पीकू सरकार, महेश अग्रहरि, ओम प्रकाश, स्वपन दास, प्रहलाद दास, दीनानाथ भगत, तुहिन रॉय, नरेन्द्र चौधरी, संजय साह, पार्वती पॉल, नन्दलाल रजक, मुकेश श्रीवास्तव, तारामय सेन, पिंटू वर्मा, रीतेश कुमार, रीमा कुमारी, कविता डे, राधे साह, श्रीकान्त घोष, कानू मुखर्जी, अजय पाण्डेय, नवीन कुमार एवं अनेक साधक व साधिकाए उपस्थित रहे. फोटो – 31 पूर्णिया 9- आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित योग विज्ञान संस्थान के सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version