बंधन बैंक कर्मी से 1.40 लाख लूट में चार अपराधी गिरफ्तार

बीते 27 दिसंबर को कसबा थानाक्षेत्र में बंधन बैंक के कर्मी से 1 लाख 40 हजार रुपये के लूटकांड का कसबा पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:52 PM

एक कट्टा व दो कारतूस किया जब्त, प्रतिनिधि, कसबा. बीते 27 दिसंबर को कसबा थानाक्षेत्र में बंधन बैंक के कर्मी से 1 लाख 40 हजार रुपये के लूटकांड का कसबा पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. जो बंधन बैंक शाखा गढबनैली के आरओ मिथुन कुमार रविदास 27 दिसंबर को गिदरमारी ग्राम से ग्रुप का 1,40,000 रुपये कलेक्शन कर अपनी बाइक से लौट रहे थे. गिदरमारी से एक किलोमीटर आगे कच्ची सड़क पर दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 140000 रुपये, एक मोबाइल, एक टैब, आई कार्ड, आधार कार्ड व बंधन बैंक से संबंधित अन्य कागजात व डायरी लूट लिया था. घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु एसपी के द्वारा एसडीपीओ सदर टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने मानवीय व तकनीकी अनुसंधान कर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए लूटे गए सामान के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार व बाइक को बरामद करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में मोहसीन उर्फ मो मोहसान उम्र 28 वर्ष, मो. मंजर, उम्र 19 वर्ष, मो. हैदर, उम्र 25 वर्ष, तीनों साकिन चातर, वार्ड नं 13, थाना अररिया नगर, जिला अररिया तथा उस्मान गनी साकिन गिदरमारी, वार्ड नं 08, थाना जलालगढ़ शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 2 कारतूस व एक बाइक भी बरामद की. छापेमारी दल में कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, पुअनि विजय कुमार,पुअनि शिवम कुमार,परि. पुअनि निशा कुमारी ,सिपाही प्रफुल्ल कुमार, मनीष कुमार शामिल थे. फोटो. 6 पूर्णिया 6- बरामद हथियार. 7- बरामद बाइक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version