फाइनेंसकर्मी से बाइक-मोबाइल लूट में भागलपुर-बांका से धराये चार अपराधी
फाइनेंसकर्मी से बाइक-मोबाइल लूट मामला
– लूटे गये मोबाइल में अपना सिम लगाकर इस्तेमाल कर रहा था अपराधी – पुलिस ने लोकेशन के आधार पर भागलपुर के एकरूल्लाचक में सबसे पहले की छापेमारी भवानीपुर. भवानीपुर थाना कांड संख्या 162/ 24 में फाइनेंसकर्मी से बाइक व मोबाइल लूट मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने भागलपुर एवं बांका जिला के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर चार अपराधी को लूटी गयी बाइक एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. सात सितंबर की संध्या 7:15 बजे रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत महथवा चाप दुर्गापुर भेलवा जानेवाली मुख्य सड़क पर हथियार के बल पर एक बाइक पर तीन सवार ने बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी शारदानंद सिंह के पुत्र शुभम कुमार से बाइक छीनकर भागने में सफल रहे थे. शुभम सिंह ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध बाइक छीनने का मामला दर्ज कराया था. बाइक एवं मोबाइल लूटनेवाले अपराधी मोबाइल से सीम निकाल कर फेंक कर अपना सीम लगाकर मोबाइल का उपयोग कर रहा था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने टेक्निकल अनुसंधान से लूटे हुए मोबाइल का लोकेशन प्राप्त होने के बाद बीते गुरुवार को दलबल के साथ छापेमारी की. छापामारी सर्वप्रथम भागलपुर जिला के बाबरगंज थाना अंतर्गत एकरूल्लाचक निवासी मोहम्मद मुस्तफा के घर की. छापेमारी में उसके घर से लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ. मोबाइल के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर भागलपुर जिला के बाबरगंज थाना के मोहम्मद फौजान धराया. फौजान ने पूछताछ में बताया कि लूटी हुई बाइक अपने जीजा सनहौला थाना अंतर्गत सनहौला गांव के मोहम्मद सलमान के यहां बेचा है. गिरफ्त में आये मोहम्मद सलमान ने बाइक को बांका जिला के धोरैया थाना अंतर्गत संगुनियां गांव के मोहम्मद शमशाद उर्फ फोरवा के पास बेचने की बात बतायी. मोहम्मद शमशाद उर्फ फोरवा के घर छापेमारी में लूटी हुई बाइक बरामद की गयी. इस कांड में संलिप्त चारों अपराधी को भवानीपुर थाना लाया गया. मुस्ताफा एवं फोजान ने बाइक लूटने की बात स्वीकार की. फोटो. 27 पूर्णिया 11- गिरफ्तार अपराधी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है