9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC TRE 3: शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन पूर्णिया से चार फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, बायोमेट्रिक जांच से हुई पहचान

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार को पूर्णिया से चार फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. ये सभी लोग दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

BPSC TRE 3: पूर्णिया में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के पहले दिन शुक्रवार को चार फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी अभ्यर्थियों ने अपनी जगह स्कॉलर को परीक्षा में बैठाया था. भर्ती परीक्षा के पहले दिन जिले के पंद्रह केंद्रों पर 6336 अभ्यर्थियों में से 5434 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 902 अनुपस्थित रहे.

पकड़े गए ये अभ्यर्थी

पकड़े गए अभ्यर्थियों में एक फर्जी अभ्यर्थी राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र से तथा तीन फर्जी अभ्यर्थी एमआईटी रामबाग केंद्र से हैं. जिसमें एमआइटी परीक्षा केंद्र पर राजीव कुमार की जगह संतोष कुमार, राहुल कुमार की जगह रवि रंजन कुमार, संजोद कुमार की जगह सुबोध कुमार और राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर राहुल कुमार की जगह रोहित कुमार परीक्षा देते धर लिये गये.

भेजे गए जेल

इस संबंध में अपर समाहर्ता सह सहायक परीक्षा समन्वयक रवि राकेश ने बताया कि तृतीय चरण की शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले के परीक्षा केंद्रों पर जांच के दौरान मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए चार लोगों को पकड़ा गया. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Also Read: बिहार के एक घर में मिले 16 जहरीले कोबरा सांप और 32 अंडे, दंग रह गया मकान मालिक

बायोमेट्रिक जांच से हुई पहचान

जानकारी के अनुसार बायोमेट्रिक जांच में चारों फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान होते ही उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के केंद्राधीक्षक हाशिम अंजुम और एमआईटी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक प्रो अरविंद आनंद ने बताया कि ये सभी दूसरे के स्थान पर फर्जी पहचान पत्र का उपयोग कर परीक्षा देने आये थे. बायोमेट्रिक जांच में इनकी पहचान हो गयी. कागजातों का मिलान नहीं होने पर विभाग द्वारा उक्त चारों फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. चारों को निष्कासित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें