पूर्णिया में चार फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 6:25 PM

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा पूर्णिया. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के पहले ही दिन शुक्रवार को चार फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार किये गये. इसमें राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र से एक और एमआईटी रामबाग परीक्षा केंद्र से तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. पकड़े गये फर्जी परीक्षार्थियों में एमआइटी परीक्षा केंद्र पर राजीव कुमार की जगह संतोष कुमार, राहुल कुमार की जगह रवि रंजन कुमार, संजोद कुमार की जगह सुबोध कुमार और राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर राहुल कुमार की जगह रोहित कुमार परीक्षा देते धर लिये गये. इस संबंध में अपर समाहर्ता सह सहायक परीक्षा संयोजक रवि राकेश ने बताया कि तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिले के परीक्षा केन्दों पर जांच के क्रम में मूल परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देते हुए चार व्यक्तियों को पकड़ा गया. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बायोमेट्रिक जांच में चारों फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान होते ही पुलिस के हवाले किया गया. राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक हाशिम अंजुम और एमआईटी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक प्रो अरविंद आनंद ने बताया कि ये सभी दूसरे के बदले फर्जी आईडी के माध्यम से परीक्षा देने आये थे. जहां बायोमेट्रिक द्वारा जांच में डिटेक्ट कर लिया गया. उक्त चारों फर्जी परीक्षार्थियों का विभाग द्वारा कागजात मिलान नहीं होने पर कार्रवाई की गयी. उक्त चारों को निष्काषित किया गया. फोटो-19 पूर्णिया 14,15,16,17- गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version