बिजली सब स्टेशन में चार फीट जलजमाव, जोखिम लेकर स्वीच ऑफ कर रहे कर्मी

जोखिम लेकर स्वीच ऑफ कर रहे कर्मी

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 6:20 PM

बायसी. अनुमंडल कार्यालय के पीछे नया आपदा भवन के निर्माण होने से बारिश के कारण बायसी बिजली सब स्टेशन में 2 से 4 फीट पानी लग गया है. बायसी सबस्टेशन के एसबीओ रंजन कुमार का कहना है कि वह काफी रिस्क लेकर तीन फीट पानी में खड़े रहकर स्वीच ऑफ करते हैं. अभी थोड़ा ही बारिश हुआ है तो यह हाल है. जब ज्यादा बारिश होगी तब रूम के अंदर पानी घुस जाएगा और अंत में बिजली को काट देनी पड़ेगी .इससे कई जगह की बिजली पूरी तरह से बाधित हो जाएगी. बायसी सब स्टेशन से बायसी, चरैया एवं जनता हाट में बिजली जाती है. बिजली बाधित होने से यहां का सारा काम ठप पड़ जायेगा. सब स्टेशन के रात्रि प्रहरी अशोक कुमार का कहना है कि पिछले वर्ष अनुमंडल के पीछे होकर सारा पानी निकल जाता था. मगर इस साल अनुमंडल के पीछे नए आपदा भवन के निर्माण होने से पानी की निकासी बंद हो गयी. इस कारण बायसी सब स्टेशन में पानी जमा रहता है. अभी बरसात का समय है. यदि एक से दो दिन के अंदर पानी निकासी का काम नहीं किया गया तो बायसी सब स्टेशन को बंद कर देना पड़ेगा. रूम के चारों तरफ पानी लगा है. यहां के कर्मी काफी रिस्क लेकर यहां काम कर रहे हैं. फोटो. 2 पूर्णिया 13- बायसी बिजली सब स्टेशन में जमा बारिश का पानी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version