Purnia news : बिठनौली पश्चिम वार्ड दो में आग लगने से चार घर जले
केनगर थानाक्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड दो स्थित रामोतार चौक पर अचानक लगी आग से चार घर जल गये. मुखिया सुशील उर्फ बमबम महतो की सूचना पर जिला से पहुंची तीन अग्निशमन तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका
केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड दो स्थित रामोतार चौक पर अचानक लगी आग से चार घर जल गये. मुखिया सुशील उर्फ बमबम महतो की सूचना पर जिला से पहुंची तीन अग्निशमन तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. अग्निपीड़ित में स्व वशीरुद्भीन के दो पुत्र मो शलीम और मो मुंतसिर शामिल हैं. अग्निपीड़ित ने बताया कि आग लगने से नकद 25 हजार, घर का सारा सामान और दो गाय, चार बकरी, दो बछड़ा सहित लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. मुखिया ने बताया कि प्रखंड प्रशासन की ओर से अग्निपीड़ितों को जल्द आर्थिक सहायता पहुंचायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है