Purnia news : चूल्हे की चिंगारी से जोका जरमई में चार घर जले

थानाक्षेत्र के बेला रिकाबगंज पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 के जोका जरमई गांव में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में चार घर जलकर खाक हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 11:02 PM
an image

केनगर. थानाक्षेत्र के बेला रिकाबगंज पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 के जोका जरमई गांव में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में चार घर जलकर खाक हो गये. बेला रिकाबगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव ने बताया कि सोमवार को आग करीब 11 बजे दिन में लगी. घटना के वक्त कोई भी मर्द गांव में मौजूद नहीं थे. महिलाएं ही आग बुझाने की कोशिश कर रही थी. जब तक हमलोग वहां पहुंचे तब तक आग चार घरों को चपेट में ले लिया था. केनगर थाना में मौजूद अग्निशामक एवं जिला से दोनों अग्निशमन पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आग लगने से नसीमा खातुन पति स्वर्गीय मोहम्मद सलाम, मोहम्मद युनुस पिता मो. सलाम, मतिउर रहमान पिता मो. सलाम, मो फिरोज पिता मो अयुब की सारी संपत्ति जलकर खाक हो गयी. दो-दो लड़की की शादी को लेकर रखे नकद जलकर खाक हो गया. आग लगने से बर्तन, अनाज,कपड़ा, फर्नीचर, गहना आदि खाक हो गया. वहीं केनगर प्रखंड के बेलख रिकाबगंज पंचायत के हल्का कर्मचारी रूपेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर फिलहाल पॉलीथिन, कपडा़, चूड़ा, कम्बल गर्म कपडे़ की व्यवस्था की गयी है. आगे की कार्यवाह अंचलाधिकारी द्वारा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version