मक्का व्यवसायी से चार लाख लूट मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार
एक जून को हुई थी घटना
भवानीपुर. बीते एक जून को भवानीपुर-सौरकाही मार्ग पर बीकोठी के बिसहरिया के मक्का व्यवसायी धर्मचंद जायसवाल से हथियार के बल पर चार लाख की लूट हुई थी. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने इस घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है. थानाध्यक्ष ने घटना को अंजाम देनेवाले तीन अपराधियों को लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में धमदाहा थानाक्षेत्र का छोटी तरौनी निवासी मो मंतजिर आलम उर्फ मसरूल उर्फ मुन्ना, कुआंडी पंचायत का ककड़बद्धा निवासी मनीष कुमार उर्फ मिथुन और ढोकवा निवासी मो अस्तक आलम उर्फ फुरफुर शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटे गये रुपया में से 30 हजार रुपये, बैंक पासबुक और लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार अपराधी इसके पूर्व भी कई कांडों में जेल जा चुके हैं जिनके बिरुद्ध धमदाहा थाना मीरगंज थाना एवं कटिहार जिले के कई थाना में लूट के मामले दर्ज हैं. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. फोटो -8 पूर्णिया 11-थानाध्यक्ष की गिरफ्त में आये अपराधी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है