बैंक से निकले मक्का व्यापारी से हथियार दिखाकर चार लाख लूटे

भवानीपुर थाना के बगल से सौरकारी जानेवाले मुख्यमार्ग में यह वारदात हुई

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 6:09 PM

प्रतिनिधि भवानीपुर (पूर्णिया). बैंक से निकले मक्का व्यापारी को पिस्तौल का भय दिखा चार लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिये. शनिवार को ढाई बजे दिन में भवानीपुर थाना के बगल से सौरकारी जानेवाले मुख्यमार्ग में यह वारदात हुई. पीड़ित मक्का व्यापारी धर्मचंद जायसवाल बड़हरा थानांतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत विसहरिया गांव वार्ड संख्या 14 के निवासी बताये गये. भवानपुर थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर, पीड़ित मक्का व्यापारी धर्मचंद जायसवाल ने बताया कि चार लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक से निकालकर वे बाहर आये. रुपये के झोला को बाइक के लेग गार्ड बंपर में लटका दिया. सड़क किनारे बिक रही लीची को खरीद कर रुपये वाले झोला में रुपये के ऊपर रखकर बाइक में लटकाकर घर जा रहे थे. जबकि झोला में रुपये के अलावे पासबुक, एटीएम कार्ड, चेकबुक आधार कार्ड सहित जरूरी के कागजात थे. सौरकारी जानेवाली मुख्य सड़क में थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर नहर के पास भवानीपुर की ओर से ही एक बाइक पर सवार दो अपराधी ने ओवरटेक किया. अपराधियों ने पिस्तौल तान गाली देते हुए कहा कि झोला दो नहीं तो गोली मार देंगे. उन्होंने हाथापाई कर रुपये बचाने की कोशिश की लेकिन वे लोग रुपये लूटकर भवानीपुर की ओर ही वापस फरार हो गये. थाना चौक पर आकर प्रखंड जानेवाले रास्ता की ओर दोनों बाइक सवार तेजी से भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर भवानीपुर थाना के थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल पीड़ित व्यापारी को लेकर घटनास्थल पहुंचकर आवाश्यक जांच की. फोटो – 1 पूर्णिया 8- पीडित मक्का व्यापारी धर्मचंद जायसवाल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version