एयरपोर्ट के लिए गोआसी से चूनापुर तक फोरलेन सड़क निर्माण शीघ्र

स्वीकृत की गई 14 करोड़ 86 लाख की राशि

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 5:40 PM

सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत की गई 14 करोड़ 86 लाख की राशि

नये साल में साकार हो जाएगा पूर्णिया से हवाई उड़ान का सपना

पूर्णिया. एयरपोर्ट की दिशा में सरकार के प्रयासों से अब यह उम्मीद जग गई है कि पूर्णिया से हवाई उड़ान का सपना नया साल आते-आते साकार हो जाएगा. एयरपोर्ट से एनएच की कनेक्टिविटी भी अब सहज हो गई है. पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डा स्थित सिविल एन्क्लेव के पहुंच पथ को ले गोआसी से चुनापुर हवाई अड्डा तक फोरलेन पथ के निर्माण के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से 14 करोड 86 लाख 21 हजार रुपये की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति मिल गई है. समझा जाता है कि अब बहुत जल्द फोरलेन सड़क का निर्माण अब शीघ्र शुरू हो जायेगा. उधर, एयरपोर्ट टर्मिनल का काम अलग जारी है. सरकार, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और प्रशासन के सकारात्मक पहल के बाद पोर्टा केबिन कांसेप्ट पर पूर्णिया से बहुत जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने की आस बंध गई है. एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया मुहिम से जुड़े लोग भी अब कहने लगे हैं कि अगले साल जून तक हवाई सेवा शुरू होने की संभावना बनती नजर आ रही है. गौरतलब है कि भारत सरकार के उड़ान स्कीम के तहत इस योजना को विकसित करने का निर्णय लिया गया था. वैसे, इसकी घोषणा 2015 में की गई थी. पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में 52.18 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था पर बाद में अतिरिक्त 15 एकड़ भूमि के अधिग्रहण और एनएच से कनेक्टिविटी की मांग की जा रही थी.

सीएम की पहल पर सुलझ गया उलझा पेच

बीच के दिनों में अतिरिक्त 15 एकड़ भूखंड और एनएच कनेक्टिविटी को लेकर पेंच फंस गया था पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल के बाद प्रशासनिक स्तर से फंसे हुए पेंच को सुलझा लिया गया. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिग्रहीत 52.18 एकड़ जमीन, अतिरिक्त 15 एकड़ के अधिग्रहण एवं अन्य तकनीकी कठिनाइयों को क्रमवार से सुलझाया गया. इस क्रम में कई-कई बार एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों ने पूर्णिया का दौरा किया जबकि पटना में भी बैठकें हुई और आखिरकार प्रशासन की तत्परता से एयरपोर्ट निर्माण का काम शुरू हुआ और शेष बचा सड़क निर्पूमाण की भी पहल शुरू हो गई. नतीजतन पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीदों को बल मिल गया.

———————–

आंकड़ों का आइना

2015 के 18 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न की थी घोषणा2023 में 06 मार्च को बिहार के मुख्य सचिव ने भारत सरकार से किया आग्रह

2023 में 30 मई को मंत्रिपरिषद की बैठक में समझौता ज्ञापन पर मिली स्वीकृति

2023 के 05 जून को मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृत एमओयू पर किया गया हस्ताक्षर

2024 में 24 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनापुर में की समीक्षात्मक की बैठक

1933 में पहली बार हवाई जहाज ने पूर्णिया से भरी थी उड़ान

1956 में भी पूर्णिया से शुरू हुई थी हवाई सेवा

1965 में पूर्णिया के चुनापुर में बना था सैन्य हवाई अड्डा

2012 में चुनापुर से शुरू हुई थी स्प्रीट एयरवेज की हवाई सेवा

2014 में कई कारणों से बंद कर दी गई थी हवाई सेवा

45.45 करोड़ रुपये का टेंडर टर्मिनल निर्माण के लिए जारी हुआ

09 दिसंबर 2024 टेंडर जमा करने की अंतिम तारीख है

—————————

फोटो. 1 पूर्णिया 4- पूर्णिया एयरपोर्ट का प्रस्तावित मॉडल

5- गोआसी से चुनापुर हवाई अड्डा तक जानेवाली सड़क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version