वायरल ऑडियो की सत्यता पर मद्य निषेध के चार कर्मी नपे

वायरल ऑडियो की सत्यता पर

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:31 PM

डीएम के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त ने की थी जांच पूर्णिया. आरोपियों को पकड़ने के बाद उनके परिजनों को जेल भेजने संबंधी वायरल ऑडियो मामले को पूर्णिया के डीएम ने गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त, मद्य निषेध को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसी आदेश के आलोक में सहायक आयुक्त, मद्य निषेध पूर्णिया द्वारा सभी चारों आरोपी सुमन कुमार झा, निरीक्षक मद्य निषेध चालीष्णु दल, अवर निरीक्षक मद्य निषेध चंदन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध दिनेश कुमार दास एवं मद्य निषेध सिपाही प्रदीप कुमार से गाली देने तथा रिश्वत मांगने के ऑडियो के आलोक में कारण पृच्छा किया गया था जिसका सभी आरोपी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. सहायक आयुक्त, मद्य निषेध द्वारा जांचोपरांत अपने जांच प्रतिवेदन में आरोपियों के विरुद्ध लगाये गये आरोपों को प्रथम दृष्टया सत्य पाये जाने के संबंध में प्रतिवेदित किया गया है. डीएम ने सहायक आयुक्त, को सभी संबंधित आरोपियों पर नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु वरीय अधिकारी को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. सहायक आयुक्त, मद्य निषेध पूर्णिया द्वारा चारों संबंधित आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा तत्काल प्रभाव से निलंबित करने हेतु प्रतिवेदित कर दिया गया है. ज्ञात हो कि चारों आरोपी द्वारा आवेदक के पिता मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेंहद्रपुर पलासी निवासी निवासी महेश पोद्दार को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version