प्रतिनिधि, कसबा. अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं जन चेतना क्रांति संघ के संयोजक बमबम साह के नेतृत्व तथा पूर्व सरपंच नवीन राय की अध्यक्षता में दर्जनों समाजसेवियों ने गढ़बनेली रेलवे स्टेशन पहुंचकर कटिहार मंडल रेल प्रबंधक के नाम चार सूत्री मांगपत्र स्टेशन में सौंपा. चार सूत्री मांगों में पूर्व की तरह बुनियादी सुविधा बहाल करने, तत्काल प्रतीक्षालय एवं शौचालय को दुरुस्त करते हुए यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सी एवं सफाई कर्मी बहाल करने, गुमटी नंबर 24 से स्टेशन तक आने वाली सड़क को पूर्व की तरह सड़क निर्माण करने एवं रेलवे कर्मी की संख्या बढ़ाते हुए सुरक्षा की दृष्टि से संध्या में आरपीएफ बहाल करने की मांगों को प्रमुखता से रखा गया. दो माह का अल्टीमेटम देते हुए 16 फरवरी से गढ़बनेली रेलवे स्टेशन बचाओ आंदोलन के तहत चरणबद्ध आन्दोलन शुरू करने की चेतावनी दी. मांग पत्र सौंपने में राजीव रंजन उर्फ गुड्डू सिंह, राजीव सोनी, सोनू कुमार, दीपक मंडल, बंटी कुमार, शशि कुमार, सौरव कुमार, सूरज कुमार, अमन, अक्षय, कुन्दन मोहली, पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुलाब यादव आदि शमिल थे. फोटो. 16 पूर्णिया 6-मांग पत्र सौंपते समाजसेवी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है