17.55 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
जानकीनगर
प्रतिनिधि, जानकीनगर. जानकीनगर थाना पुलिस ने 17.55 ग्राम स्मैक और तीन मोबाइल के साथ चार स्मैक धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि जानकीनगर थानाक्षेत्र के सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत के नारायणपुर गांव गौतम कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ स्मैक की खरीद बिक्री के लिए एकजुट हुआ था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार के निर्देशानुसार दण्डाधिकारी के साथ जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा के नेतृत्व गठित टीम ने कारवाई की. गौतम कुमार ग्राम नारायणपुर वार्ड 03, जानकीनगर के पास से स्मैक 06.74 ग्राम एवं एक मोबाइल, गौतम कुमार ग्राम छरापटी वार्ड 10, कुमारखंड, मधेपुरा के पास से स्मैक 04.96 ग्राम, प्रभाकर कुमार ग्राम कोल्हायपटी, वार्ड 06 , मुरलीगंज, मधेपुरा के पास से एक मोबाइल, लक्ष्मण कुमार ग्राम रजनीगोठ वार्ड 10, मुरलीगंज, मधेपुरा के पास से स्मैक 05.85 ग्राम एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. चारों अभियुक्तों के विरुद्ध जानकीनगर थाना कांड संख्या 337/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. चारों स्मैक कारोबारी पूर्णिया एवं मधेपुरा में स्मैक का धंधा करता था. .इस छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष चन्द्र सहित पुलिसकर्मी शामिल थे. फोटो. 19 पूर्णिया 7- गिरफ्तार धंधेबाज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है